फोरलेन के बनने से समय के साथ-साथ लंबे जाम से भी मिलेगा छुटकारा

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

किरतपुर से नेरचौक तक फोरलेन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है इस भव्य फोर लेन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 15 मई तक करेंगे। उन्होंने कहा कि 15 मई तक यह पूरा फोरलेन (fourlane) बनकर तैयार हो जाएगा और इसे जनता को समर्पित किया जायेगा। कुल्लू मनाली जाने वाले पर्यटक मणिकरण जाने वाले श्रद्धालु एवं स्थानीय लोगों को इस फोरलेन के चलते जहां पर समय की बचत होगी वहीं पर जाम से भी छुटकारा मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग

यह बात केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैंची मोड़ में फोरलेन कार्य का निरीक्षण करते हुए कही। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जहां पर भानुपाली बिलासपुर रेलवे लाइन के लिए कई गुना ज्यादा बजट की व्यवस्था की गई है वहीं पर भव्य फोरलेन बनने से लगभग 3 घंटे की बचत होगी और लंबे जाम से भी छुटकारा (getting rid of) मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश लगातार उन्नति के पथ पर अग्रसर है और बड़ी-बड़ी योजनाएं जनता को समर्पित करने के लिए प्रयास जारी हैं।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।