गंदा पानी पीने से 10 और गांवों हुए बिमार, 200 नए रोगियों की हुई पहचान

10 more villages fell ill after drinking dirty water, 200 new patients identified
गंदा पानी पीने से 10 और गांवों हुए बिमार, 200 नए रोगियों की हुई पहचान

उज्जवल हिमाचल। नादौन
नादौन में फैले अंतर्षोध के मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर के हस्तक्षेप व निर्देशानुसार ऊना से प्रदूषण नियंत्रण विभाग की एक टीम ने रंगस क्षेत्र का दौरा किया। विभाग के एसडीओ परवीण धीमान की अगुवाई में टीम द्वारा विभिन्न प्रभावित स्थलों के आसपास पानी के सैंपल एकत्रित किए गए तथा स्थानीय लोगों व संबधित विभागों के प्रतिनिधियों से चर्चा करके फीडबैक ली।

इससे पूर्व जल शक्ति व स्वास्थ्य विभागों की टीमें भी दिनभर मौका पर कसरत करती रहीं। इस बीच जहां एक और पहले से प्रभावित काफी लोगों को इस रोग से निजात मिल चुकी है। वहीं सोमवार को क्षेत्र के 10 और गांव प्रभावित पाए गए हैं तथा करीब 200 नए रोगियों की पहचान हुई है।

यह भी पढ़ें : पोंग बांध विस्थापितों की समस्याओं को जल्द किया जाएगा हलः होशियार सिंह

अब प्रभावित गांव की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। पता चला है कि जल शक्ति विभाग द्वारा एकत्रित किए गए सैंपल को एनआईआईटी हमीरपुर व इको लेब चंडीगढ़ भेजा गया है। जहां इनकी गहन जांच होगी। इस बीच कमलेश ठाकुर स्वयं इस मामले पर नजर बनाकर रखी हुई है और संबंधित विभागों के अधिकारियों के संपर्क में हैं।
ठाकुर ने लोगों से आग्रह किया है कि उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है और सरकार द्वारा इस संबंध में हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके निजी सचिव बीरबल को इस कार्य के लिए लगाया गया है और वह सरकार व मुख्यमंत्री को पूरी फीडबैक भेज रहे हैं।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।