पेड़ पर रखे घास में भड़की आग, चपेट में आई गौशाला व कार

A fire broke out in the grass kept on the tree, the cowshed and a car came under fire
बासा पंचायत के प्रधान राजेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि की है।

उज्जवल हिमाचल। गोहर

गोहर उपमंडल की बासा पँचायत के साथ लगते गाँव कुठेहड़ टिक्करी में आज एक आगजनी की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुठेहड़ टिक्करी में आज स्थानीय माता का मेला चला हुआ था। सभी ग्रामीण मेले का आनंद ले रहे थे। मेले के साथ लगते गोकल चंद की गौशाला में अचानक आग लगी व आगजनी देख गाँव मे अफरातफरी मच गई।

पीड़ित गोकल चंद ने बताया कि पहले आग पेड़ पर रखे घास को लगी उसके बाद आग गौशाला की ओर बढ़ी, आग ने रौद्र रूप धारण कर गौशाला के पास खड़ी कार को भी अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ेंः चुनाव के समय मुख्यमंत्री ने बिना बजट की घोषणाएंः सुक्खू

गौशाला के अंदर बंधे तीन पशुओं को ग्रामीणों ने बड़ी ही मुसतेदी से सुरक्षित बाहर निकाला। इस आगजनी में गोकल चंद को करीब 5 लाख रुपये की क्षति पहुंची है। बासा पंचायत के प्रधान राजेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि की है।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

1 COMMENT

Comments are closed.