CM पहुंच रहे हैं हमीरपुर, बेटे के आने की उम्मीद में बैठी मां हुई भावुक, CM के बारे में बोली ये बात!

CM is reaching Hamirpur, mother became emotional while waiting for her son's arrival, said this about CM!

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

25 जनवरी को हमीरपुर में पहली बार राजत्व दिवस आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू पहली बार अपने गृह जिले में तो पहुंच रहे हैं लेकिन उनके अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन में जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है ऐसे में घर में उनकी बुजुर्ग माता बेटे के हमीरपुर पहुंचने की जानकारी के बाद भावुक होकर उनके घर आने का इंतजार कर रही है।

यह भी पढ़ेंः  बरसात व धुंध के बीच भी श्री नैना देवी में भक्तों का उत्साह बरकरार

मुलाकात में उनकी माता ने कहा कि परिवार मध्यमवर्गीय था सुखविंदर सिंह सुक्खू को उन्होंने उच्च शिक्षा देकर वकालत करवाई थी लेकिन वह तो केवल इस क्षेत्र में जाने के लिए ही प्रयासरत थे और कामयाबी पाई है जिसका उन्हें नाज है। उनकी माता बुजुर्ग महिलाओं के साथ अंगीठी में आग जलाकर ठंड के इस मौसम में तपिश ले रहे थे।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।