बिलासपुर में कांग्रेस टिकट से प्रत्याशी राजेश धर्माणी ने भरा नामांकन

Congress ticket candidate Rajesh Dharmani filed nomination in Bilaspur
पूरे जिले में यह पहला नामांकन भरा गया

बिलासपुर : बिलासपुर जिला के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने बुधवार को निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में नामाकंन पत्र दाखिल किया। पूरे जिले में यह पहला नामांकन भरा गया। कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी नियमानुसार निर्वाचन अधिकारी कार्यालय नामांकन पत्र भरने पहुंचे। चुनावी रण में उतरने से पहले उन्होंने कुलदेवी बडोली देवी का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने माता सोहणी देवी, हरी देवी व लादरौर में माता संतोषी के मंदिर माथा टेका।

नामांकन पत्र भरने के बाद उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इस भ्रष्टाचारी बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेंका जाए। भाजपा ने हमेशा जनता को गुमराह किया है। बेरोजगार, भ्रष्टाचार व महंगाई भाजपा की देन है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस हाईकमान का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं कि घुमारवीं की जनता की आवाज जनता की भावना को सम्मान दिया। मैं हमेशा जनता का ऋणी रहूंगा जिसके आशीर्वाद से पहले भी मुझे विधानसभा का नेतृत्व करने का अवसर मिला था।

यह भी पढ़ें : धर्मपुर में विद्रोह! भाई बहन में तकरार, भाजपा करने लगी परिवार परिवार!

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस बार भी मुझे विधानसभा की जनता का आशीर्वाद मिलेगा तथा पिछले 5 सालों में भारतीय जनता पार्टी का जो कुशासन रहा है उससे लोगों को राहत दी जाएगी। पिछले 5 सालों में भारतीय जनता पार्टी ने अपना एक भी वायदा पूरा नहीं किया। जो कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में परियोजनाएं स्वीकृत हुई थी उन्हीं कामों को अपना दिखाने की कोशिश की गई।

उन्होंने कहा कि मैंने एक विधिवत रूप से टिकट के लिए अप्लाई नहीं किया था मैंने हाईकमान से आग्रह किया था कि जो भी सर्वे पार्टी द्वारा करवाए गए हैं तथा लोगों ने सर्वे में सुझाव दिए थे उसी को आधार मानकर टिकट आवंटित किया जाए। सर्वे में भी जनता ने जिस प्रकार का सहयोग तथा आशीर्वाद दिया है इसके लिए जनता का आभार व्यक्त करता हूं। इस मौके पर नेता विपक्ष मुकेश अग्नीहोत्री, रामलाल ठाकुर व राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लांबा भी मौजूद रहीं।

संवाददाता : सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।