मंडी में खालिस्तानी झंडे को लेकर उमड़ा विवाद

झंडा खोलकर दिखाने को कहने पर पंजाबी युवकों की पुलिस के साथ हुई बहजबाजी

Controversy over Khalistani flag in Mandi
पंजाबी युवकों द्वारा झंडा लेकर चलने का वीडियो आया सामने
उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में एक बार फिर से पंजाबी युवकों द्वारा बाइक पर झंडा लेकर चलने का वीडियो सामने आया है। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि ये झंडा खालिस्तान का है या किसी और का। इन युवकों को लोगों ने रोका और पुलिस को मौके पर बुलाया। जब पुलिस कर्मी ने पंजाब के युवकों को झंडा खोल कर दिखाने को कहा तो वे बहसबाजी करने लगे। पंजाबी युवकों का यह वायरल वीडियो बीते रोज तीन धर्मों की तपोस्थली भूमि रिवालसर का है।

यह भी पढ़ें : खाई में लुढ़कने से कार में हुआ ब्लास्ट, 2 युवकों की मौत व एक घायल

वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि जब स्थानीय लोगों व पुलिस कर्मी ने पंजाब के युवकों को झंडा खोल कर दिखाने को कहा तो वे बहसबाजी करने लगे और झंडा बंद कर दिया। इस बारे में जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस जवान मौका पर गए थे। लेकिन वीडियो से यह साफ नहीं हुआ है कि ये झंडा खालिस्तान का है या किसी और का है।

पुलिस खालिस्तान झंडों व फोटों जैसी गतिविधियों को रोकने के लिए नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि खालिस्तान के झंडे या फोटों पर रोक है, लेकिन धार्मिक चिन्हों या झंडे लेकर चलने पर कोई एतराज नहीं है। बता दें कि पिछले वर्ष भी हिमाचल घूमने आए पंजाबी युवाओं द्वारा बाइकों पर खालिस्तान झंडे लगाने की कई शिकायतें सामने आई थी। इसके बाद प्रदेश में पुलिस अब चौक्कनी हो गई है और इस तरह की घटनाओं पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है।

संवाददाता : उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।