व्यय पर्यवेक्षक तीन चरणों में करेंगे प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर की जांच

Expenditure supervisor will check the expenditure register of candidates in three phases
व्यय पर्यवेक्षक तीन चरणों में करेंगे प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर की जांच
ऊना: सामान्य विधानसभा चुनाव-2022 पारदर्शितापूर्वक एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने को लेकर जिला ऊना के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टरों का निरीक्षण ट्रक यूनियन के समीप स्थित जिला परिषद् हाल ऊना में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा।

यह भी पढे़ं : बुजुर्ग एवं दिव्यांग घर से ही कर सकेंगे मतदान

यह जानकारी नोडल अधिकारी व्यय सैल एवं एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक उम्मीदवार के व्यय रजिस्टर की जांच तीन बार की जाएगी। व्यय सम्बन्धी प्रथम निरीक्षण 1 नवम्बर को, द्वितीय 6 नवम्बर तथा तीसरा व अंतिम निरीक्षण 10 नवम्बर को किया जाएगा।

उन्होंने समस्त विधानसभा क्षेत्र के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि व समय अनुसार अपना व्यय रजिस्टर स्वयं अथवा अधिकृत व्यक्ति के माध्यम से व्यय पर्यवेक्षक के समक्ष निरीक्षण हेतु प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

 संवाददाताः ऊना ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।