गग्गल, बेदी, भडियाडा व तियारा गांव को जोडा जाएगा सीवरेज सुविधा के साथः पवन काजल

गग्गल, बेदी, भडियाडा व तियारा गांव को जोडा जाएगा सीवरेज सुविधा के साथः पवन काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
आज कांगड़ा के वैदि गांव में युवा क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट में विधायक पवन काजल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह पर विधायक पवन काजल ने कहा कि आने वाले समय में गग्गल, बेदी, भडियाडा, तियारा गांव को भी सीवरेज सुविधा के साथ जोड़ा जाएगा।

ग्रामीण स्तर पर विकास की रफ्तार को तेज करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाने के लिए वह प्रयासरत है। आने वाले विधानसभा के बजट सत्र में क्षेत्र की समस्याओं को सभा पटल पर रखेंगे। काजल ने युवाओं को आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें और अपने-अपने क्षेत्र में नशेड़ी व नशा कारोबारियों को पुलिस के हवाले करने में प्रशासन का सहयोग दें।

यह भी पढ़ेंः निजी स्कूल हर वर्ष मनमर्जी से बढ़ा रहे फीस, वर्दी, किताबो की कीमतों में भी 30 प्रतिशत वृद्धि

काजल ने कहा क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा नशा चिंता का विषय है। उन्होंने पुलिस प्रशासन के साथ ही बैठकों का आयोजन कर ग्रामीण स्तर पर गश्त बढ़ाने को कहा है। उन्होंने आयोजकों को टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए विधायक निधि से 5100 रुपए देने की घोषणा की।

आजाद युवा क्लब वैदी के अध्यक्ष अभिषेक ने बताया प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में यंग स्टार इच्छी की टीम ने सलोल की टीम को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हराकर ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा जमाया। अक्षय मैन ऑफ द मैच रहे। इस मौके पर नितिन, रोनित, साहिल, विशाल, प्रधान वैदी हरमिंद्र गौरा, उप प्रधान अभय सिंह भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।