जोगिंद्रनगर में अब होगा हृदय के मरीजों का इलाज

Heart patients will now be treated in Jogindernagar

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के कारण बहुत से लोग दिल का दौरा पड़ने के कारण और उससे अधिक समय पर ईलाज या यू कहे समय पर बीमारी का पता ना चलने के कारण हृदय घात के शिकार हो जाते हैं व 65 प्रतिशत लोगों की मृत्यु भी सही समय पर ईलाज ना मिलने के कारण हो जाती है।

हिमाचल प्रदेश में जहां हृदय रोगों से जुड़े मामलों में तेजी देखी गई है वहीं आईजीएमसी के ताजा सर्वे में भी कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश में 18 वर्ष से 25 वर्ष के युवा इसका सबसे ज्यादा शिकार हो रहे है और इनमें हृदय से जुड़ी गंभीर बीमारियां देखने को मिली है जिसका मुख्य कारण लोगों का खानपान और जीवन शैली है।

इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए केयर फॉर यू हेल्थकेयर संस्था ने अपने सेवा केंद्रों का विस्तार किया है और जोगिंद्रनगर जैसे छोटे इलाके में भी अपनी सुविधाओं का विस्तार किया है जहां हृदय से जुड़े मामलों में सिर्फ परामर्श ही नहीं दिया जाएगा बल्कि हृदय के मरीजों के (ईसीजी, 2डी-ईसीएचओ, हॉल्टर मॉनिटरिंग) जैसे टेस्ट भी किए जाएंगे। इससे पहले इन टेस्टों को करवाने के लिए लोगों को मंडी या टांडा या फिर चंडीगढ़ का रुख करना पड़ता था लेकिन अब ये सुविधाएं लोगों को जोगिंद्रनगर में ही सोमवार, बुधवार व शनिवार को उपलब्ध रहेंगी।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल पर बीजेपी ने बोला हमला

इसकी जानकारी देते हुए अर्जुन बड़वाल ने बताया कि केयर फॉर यू हेल्थकेयर के साथ मिलकर उन्होंने जोगिंद्रनगर के लोगों को बेहतर हृदय रोगों की सुविधा देने का संकल्प लिया है और केयर फॉर यू हेल्थकेयर से डॉक्टर आदर्श भार्गव अपनी सेवाएं दे रहे है। डॉक्टर आदर्श भार्गव से बात करने पर उन्होंने बताया कि जोगिन्दरनगर जैसी जगह में जहां आज भी मूलभूत सुविधाओं की कमी है और हृदय मरीजों की संख्या भी अधिक है। सही ईलाज और सही ज्ञान के अभाव कारण बहुत से लोग अपनी जान समय से पहले गवा रहे है।

हृदय रोग के अधिकतर मरीजों में कई लक्षण कई महीनों पहले दिखने शुरू हो जाते है और लोग इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते जिस कारण जब बीमारी ज्यादा बढ़ जाती है तो उनका ईलाज लोगों को मंहगा लगता है लेकिन डॉ. भार्गव ने कहा कि ऐसा नहीं है अगर मरीज सही समय रहते अपनी जांच करवा लें तो हृदय घात से भी बचा जा सकता है और ईलाज भी इसका बेहद सस्ता रहता है।

डॉ. आदर्श भार्गव ने कहा कि जिन लोगों के हाथों में दर्द उठ रही हो, गले-जबड़े में दर्द, चक्कर आना, पैरों और टखनों में सूजन, खांसी का ठीक न होना, ठंडा पसीना आना, आराम के बाद भी थकान, पेट में दर्द उल्टी या दर्द अगर किसी मरीज में ऐसे लक्षण है तो उसे तुरंत अपनी नजदीकी डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए ताकि समय रहते उसको बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल पाए।

आपको बता दें डॉक्टर आदर्श भार्गव जोगिंद्रनगर के साथ-साथ पालमपुर (मरांडा), कुल्लू, धर्मशाला में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इससे पहले नारायण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, जयपुर एसएमवीडी नारायण सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जम्मू, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल, फरीदाबाद फोर्टिस अस्पताल, कांगड़ा एसपीएस अपोलो अस्पताल, लुधियाना विवेकानंद अस्पताल पालमपुर में अपनी सेवाएं उपलब्ध करवा चुके है। आम जनता 94594-70087, 89889-50505 पर सम्पर्क कर के भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

संवाददाताः ब्यूरो जोगिंद्रनगर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।