रविवार को करें भगवान सूर्य देव की पूजा, पढ़े ये मंत्र सफलता चूमेगी कदम

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

सप्‍ताह के सातों दिन अलग अलग देवता को समर्पित होते हैं। इसी प्रकार रविवार का दिन सूर्य देव के लिए है। रविवार
के दिन सूर्य भगवान सूर्य की पूजा भी जरूर करनी चाहिए क्योंकि सूर्य भगवान ही एक मात्र देव है जिनके दर्शन हम बिल्कूल स्पष्ट करते है। इस दिन हम भास्‍कर देव की आराधना और व्रत करते के साथ-साथ सूर्य मंत्र का जाप भी करना चाहिए।

आप नौकरी करते हैं या कोई व्‍यवसाय, किसी में आपको सफलता नहीं मिल रही है, चाहे उसके लिए आप कितनी भी मेहनत कर लो ऐसे में अगर कोई सूर्य की उपासना करे तो उसके सारे बिगड़े काम बन जाते हैं। सूर्य को ब्रह्माण्ड की आत्मा कहा जाता है। भगवान सूर्य के लिए रविवार का दिन सुनिश्चित है। भगवान सूर्य की आराधना अलग-अलग तरीके से लोग करते है।

कोई सूर्य को जल चढ़ाकर आराधना करता है तो कोई रविवार को व्रत करके पूजा करता है, ज्‍यादातर लोग हर दिन की विशेष पूजाएं करते हैं। कई लोग रविवार को छुट्टी का दिन मानते हैं लेकिन इस दिन कई लोग पूजा अर्चना और व्रत रखकर अपना दिन लाभकारी बनाते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए आज हम विशेष रविवार की व्रत विधान बता रहे हैं। रविवार के दिन ऐसे करें सूर्यदेव की पूजा, आएगा रुका धन और सारे पाप कट जाएंगे।

ऊं घृ‍णिं सूर्य्य, आदित्यः
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकरः।
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।