नालागढ़ में प्रवासी मजदूर की हत्या, 22 दिनों के बाद झाड़ियों में मिला शव

Migrant laborer killed in Nalagarh, dead body found in bushes after 22 days
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

जिला नालागढ़ में एक हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक प्रवासी मजदूर का मर्डर किया गया है। मजदूर का शव 22 दिनों के बाद मिला। हत्या के आरोपी अभी तक फरार हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, नालागढ़ के बेला मंदिर में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहने वाला एक प्रवासी मजदूर 22 दिन पहले अचानक लापता हो गया था। मजदूर का कहीं कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था लेकिन अब मगनपुरा में स्थित एक फार्मेसी कॉलेज के पीछे उसका शव झाड़ियों में पड़ा मिला है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल भेज दिया है और पुलिस ने पीड़ित के परिजनों के बयानों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होगें।

यह भी पढ़ेंः चंबाः ड्यूटी से घर लौटते वक्त डैम में गिरी गाड़ी, घायल टांडा रैफर

मृतक के परिजनों के अनुसार, 22 दिन पहले अचानक मृतक अपने दो दोस्तों के साथ कहीं घूमने गया था, लेकिन घर नहीं लौटा उसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस थाना नालागढ़ में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया था। 22 दिन के बाद अब फार्मेसी कॉलेज के पास से मृतक की लाश मिली है। जिसको लेकर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

साथ ही मृतक के परिजनों ने कहा कि उनको मृतक के दोनों दोस्तों पर पूरा-पूरा शक है क्योंकि जबसे मृतक लापता है वह दोनों भी फरार है और उसके खाते से पैसे भी उसके दोस्तों के खातों में ट्रांसफर हुए हैं। जिसके आधार पर पुलिस कार्यवाही कर रही है।

संवाददाताः ब्यूरो नालागढ़

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।