जोगिंद्रनगर MLA ने प्रेस क्लब भवन की शिलान्यास पटिका का किया अनावरण

जोगिंद्रनगरः जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा ने आज प्रेस क्लब भवन जोगिंद्रनगर की शिलान्यास पटिका का अनावरण किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गत 12 सितम्बर को जोगिंद्रनगर प्रवास के दौरान प्रेस क्लब भवन का शिलान्यास किया था।

इस भवन के निर्माण के लिए प्रथम चरण में 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस मौके पर जोगिंद्रनगर भाजपा मंडलाध्यक्ष पंकज जंबाल, महामंत्री अजय सकलानी भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक प्रकाश राणा ने प्रेस क्लब जोगिंद्रनगर को भवन निर्माण की बधाई देते हुए कहा कि प्रेस क्लब का अपना भवन निर्मित हो जाने से जोगिंद्रनगर के मीडिया कर्मियों को मीडिया कवरेज सहित अपनी विभिन्न तरह की गतिविधियों के संचालन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि जोगिंद्रनगर में प्रेस क्लब भवन निर्माण की मांग काफी लंबे समय से चली आ रही थी जिसे अब वर्तमान सरकार ने अमलीजामा पहना दिया है।

यह भी पढ़ेंः करवा चौथ के दिन स्त्रियां भूलकर भी न करें ये काम

विधायक प्रकाश राणा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर में प्रेस क्लब भवनों के निर्माण के लिये धन राशि बढ़ाने का एक अहम निर्णय लिया है। जिसके तहत अब प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए राज्य स्तर पर मिलने वाली धनराशि को 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपए, जिला स्तर पर आठ लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपए तथा उपमंडल स्तर पर इसे 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया है।

उन्होंने कहा कि सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम से अब मीडिया कर्मियों के लिये विभिन्न स्तरों पर बनने वाले प्रेस क्लब भवनों के लिये सरकार की ओर धनराशि की कोई कमी नहीं रहेगी तथा प्रेस क्लब भवनों में मीडिया कर्मियों के लिये बेहतर सुविधाएं भी सुनिश्चित होंगी।

इससे पहले प्रेस क्लब के अध्यक्ष कैलाश चंद तथा महासचिव दीपक चौहान ने विधायक प्रकाश राणा तथा मंडलाध्यक्ष पंकज जंबाल का प्रेस क्लब जोगिंद्रनगर की ओर से शॉल व टोपी भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष पंकज जंबाल, महासचिव अजय सकलानी, प्रेस क्लब अध्यक्ष कैलाश चंद, महासचिव दीपक चौहान के अतिरिक्त प्रेस क्लब के मुख्य संरक्षक एवं वैटनर्स पत्रकार रमेश बंटा, वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश चौहान, पत्रकार अमिता बंटा, मन सूद, अमित सूद, अश्वनी सूद, हरीश बहल, राकेश संगराय, सुभाष ऐरी, राजेश शर्मा, राजीव बहल, एपीआरओ राजेश जसवाल के अतिरिक्त नगर परिषद अध्यक्ष प्रेरणा ज्योति, पार्षद राजीव कुमार, कनिष्ठ अभियन्ता शशी भूषण, भाजपा मंडल प्रवक्ता राजीव सूद सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

संवाददाताः जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।