शाहपुर महाविद्यालय में एनएसएस ने चलाया स्वच्छता अभियान

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में शनिवार को ”मेगा स्वच्छता अभियान“ का आयोजन एनएसएस की अगुवाई में किया गया। जिसमें सुबह 10ः00 बजे डॉ. विश्वजीत सिंह ने छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। इस दौरान महाविद्यालय की साफ सफाई के साथ-साथ जल स्त्रोतों की भी सफाई की गई। वहीं वाणिज्य समिति की ओर से पौधारोपण का कार्य भी किया गया।

वहीं दोपहर को महाविद्यालय के छात्रों ने ”स्वच्छ अभियान“ को सफल बनाने के लिए रैली का भी आयोजन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीनाक्षी दत्ता ने रैली को हरी झंडी दिखाकर विदा किया। इसके अतिरिक्त रोवर्स रेंजर्स क्लब व रेड रिब्बेन क्लब ने भी रैली में भाग लिया व महाविद्यालय की साफ सफाई का कार्य किया। इस दौरान अभियान में लगभग 500 छात्रों ने भाग लिया।

संवाददाताः मनीश कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें