PM मोदी के दौरे को लेकर जोरों-शोरो से चल रही तैयारियां

Preparations going on in full swing for PM Modi's visit
पूरी व्यस्वथा की जा रही है ताकि जाम जैसी स्थिति ना बन सके

बिलासपुरः 05 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे है, जहां वह 4 प्रमुख योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं, इन योजनाओं में एम्स अस्पताल बिलासपुर, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला बिलासपुर, मेडिकल डिवाइस पार्क व एक फोरलेन मार्ग का उद्घाटन बिलासपुर से करेंगे।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर एम्स अस्पताल व लुहनू मैदान में तैयारियां जोरों शोरो से चल रही है। तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर रणनीति बनाने के मकसद से पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश संजय कुंडू सभा स्थल पर पहुंचे।

वहीं, उनके साथ उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय व पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा भी मौजूद रहे। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 05 अक्टूबर को बिलासपुर आ रहे हैं और उनका मुख्य उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री के पिछले कार्यक्रमों के सफल आयोजन की तरह ही बिलासपुर का यह कार्यक्रम भी सफल रहे और सुरक्षा व्यस्वथा के पुख्ता प्रबंधन किए जाएं।

रुट मैप के सम्बंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने कहा कि 05 अक्टूबर को प्रदेश में कार्यरत सीमेंट कंपनियों के ट्रकों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है इसके साथ ही उन्होंने चंडीगढ़, शिमला, कुल्लू मनाली, मंडी, धर्मशाला व हमीरपुर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए रुट डाइवर्ट की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में आने वाले लोगों से समय पर सभा स्थल पर पहुंचने की अपील की है।

पार्किंग के सम्बंध में जानकारी देते हुए एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि लगभग दो हजार छोटे वाहनों की पार्किंग की तो उचित व्यवस्था है मगर एचआरटीसी बसों की पार्किंग के लिए एचआरटीसी वर्कशॉप, लखनपुर व चांदपुर में पूरी व्यस्वथा की जा रही है ताकि जाम जैसी स्थिति ना बन सके।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।