रेनबो के छात्रों का जिला स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन

रेनबो स्कूल के छात्रों मानव एजतिन, हर्षित, मानिक एहर्ष, कार्तिक एसौम्या, अनुज, पियूष, वैभव, रक्षित एप्रत्यूष व दिवेश ने अंडर-14 समूह गान प्रतियोगिता में भाग लिया

Rainbow students excel in district level group song competition
रेनबो के छात्रों का जिला स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन

नगरोटाः रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवॉं के छात्रों ने अंडर-14 जिला स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल में अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया। उक्त प्रतियोगिता 16 से 19 अक्टूबर तक 2022 को डी०इ०एस०एस०ए० कांगड़ा द्वारा बॉयज स्कूल धर्मशाला में आयोजित हुई। जिसमें जिला भर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इसमें रेनबो स्कूल के छात्रों मानव एजतिन, हर्षित, मानिक एहर्ष, कार्तिक एसौम्या, अनुज, पियूष, वैभव, रक्षित एप्रत्यूष व दिवेश ने अंडर-14 समूह गान प्रतियोगिता में भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल के नाम को रोशन किया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने इस प्रतियोगिता में विजई प्रतिभागियों को उनके इस उपलब्धि के लिए बधाई दी,और कहा कि यह उनकी तथा उनके शिक्षकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने संगीत शिक्षक मानसिंह, दिनेश व अंजू चौधरी को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

नगरोटा ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।