इंटर कॉलेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रिकांगपियो कॉलेज ने मारी बाजी

Reckong Peo College won the Inter College Boxing Competition
राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर में इंटर कॉलेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन
उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप (महिला वर्ग) का राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर में समापन हो गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुनीता सिंह थी। उन्होंने विजयी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता की सीढ़ी पर पहुंचने से भी कठिन लगातार सफलता को बनाए रखना है। फाइनल मुकाबलों में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए प्रथम स्थान पर राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ की खिलाड़ी रहीं। इनमें 52 kg भार में रितु, 60 kg भार में मीनाक्षी, 66 kg में दीपिका तथा 63 kg में स्नेहा ने स्वर्ण पदक जीते।

यह भी पढ़ें : नादौन में भाजपा पार्टी करेगी हार की समीक्षाः विजय अग्निहोत्री

दूसरे स्थान पर एमएलएसएम महाविद्यालय सुंदरनगर रहा, जिनमें 70 kg भार में दीक्षा तथा 81 kg भार में दीया ने स्वर्ण पदक एवं 48 kg भार में नेहा, 54 kg भार में श्रेया 57 kg में शालिनी तथा 75 kg भार में गुलशन ने रजत पदक प्राप्त किए। तृतीय स्थान पर आरकेएमवी शिमला की खिलाड़ी रही। जिनमें 50 kg भार में सुनिधि एवं 54 kg भार मैं अंजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किए तथा एक रजत पदक और चार कांस्य पदक भी जीते।

संवाददाता : जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।