राजीव गांधी स्मारक राजकीय कॉलेज जोगिंद्रनगर में बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग चैंपियनशिप (महिला वर्ग) का आयोजन राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर में किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ के प्राचार्य डॉ. मोहिंदर द्वारा किया गया। इस आयोजन में हिमाचल प्रदेश के कॉलेज से आए 14 टीमों के 78 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

मुख्यअतिथि ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता को आरम्भ करने की विधिवत घोषणा की। राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर की प्राचार्य प्रो. सुनीता सिंह मुख्य अतिथि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और साथ में प्रधानाचार्य ने सभी कॉलेजों के मैच के रेफरी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के दौरान मैदान पर काफी रोमांच रहा।

यह भी पढ़ेंः गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का कार्यक्रम आयोजन

एक तरफ खिलाड़ी लगातार वाहवाही बटोरते रहे, वहीं हर पल खेल ने सभी के बीच एक्साइटमेंट को बनाए रखा। इस संबंध मे राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ के प्राचार्य डॉ. मोहिंदर ने विद्यार्थिओ को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस दौर में पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं का होना अतिआवश्यक है। उन्होंने युवाओं को नशे व सोशल मीडिया से डोर रहने की सलाह दी। इस राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अभी तक करीब 12 मैच हो चुके है।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।