बारिश की भेंट चढ़ा उठाऊ पेय जल योजना का सोलर पैनल, किसान परेशान

Solar panel of lift drinking water scheme succumbed to rain, farmers upset
बारिश की भेंट चढ़ा उठाऊ पेय जल योजना का सोलर पैनल, किसान परेशान

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
ज्वाली के अंतर्गत पंचायत भलाड के गांव चनियाला में 70-80 कनाल भूमि की सिंचाई हेतु डेढ़ दो साल पहले भू संरक्षण विभाग द्वारा सोलर पैनल द्वारा चलने वाली उठाऊ पेय जल योजना का शुभारंभ किया गया था।

जोकि बीते दिनों भारी बारिश के चलते एक चीड़ के वृक्ष के गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे सारी सिंचाई योजना ठप्प हो गई है, जिससे चनियारा के किसान बहुत परेशान है।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस जेपीसी की मांग से नहीं हटेगी पीछे: जयराम रमेश

किसानों का कहना है कि इस बारे हमने भू संरक्षण को अवगत करवाया गया है। लेकिन विभाग के कानों में कोई जूं नहीं रेंगी। उन्होंने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विभाग ने सात दिनों के भीतर इस योजना की सुध नहीं ली, तो मजबूरन समस्त किसान विभाग का घेराव किया जाएगा और योजना के ठप्प रहने से किसानों को जो नुकसान होगा, उस नुकसान की भरपाई विभाग को करनी पड़ेगी।

जब इस बारे भू-संरक्षण अधिकारी फतेहपुर राकेश कुमार से बात हुई, तो उन्होंने बताया कि हमें इस बार में लोगों से खबर मिली थी कि जिसका हमने मौके पर निरीक्षण भी किया और आगामी कार्यवाही भी कर रहे है। उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही लोगों की इस समस्या का समाधान भी कर दिया जाएगा।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।