कांगड़ा के बनखंडी में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा चिडियाघर

State's largest zoo will be built in Bankhandi of Kangra
कांगड़ा के बनखंडी में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा चिडियाघर

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ा जू बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। कांगड़ा जिले के बनखंडी में यह जू बनने जा रहा है। जिस पर अढाई सौ करोड़ रुपए की अनुमानित लागत आएगी।

जू के लिए बनखंडी में भूमि चयन कर लिया गया है। जिसका क्षेत्रफल 190 हेक्टेयर है। जबकि बड़े जू के लिए 75 हेक्टेयर भूमि की जरूरत होती है। PCCF Wildlife राजीव कुमार ने बताया कि हिमाचल में स्माल और मिनी जू है, यदि कुफरी की ही बात करें तो कुफरी का जू हेक्टेयर भूमि में फैला हुआ है।

यह भी पढ़ेंः गुरु द्रोणाचार्य नर्सिंग कॉलेज में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

प्रदेश के सबसे बड़े जू के लिए डीपीआर बनाने की कवायद शुरू हो गई है। जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं और 10 फरवरी को आवेदकों के साथ बैठक रखी गई है।

उसके बाद डीपीआर बनाकर केंद्र व प्राधिकरण को मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। यदि सब कुछ ठीक रहा तो प्रदेश को जल्द ही सबसे बड़ा जू मिल जाएगा। इस जू के बनने से हिमाचल के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलने के साथ रोज़गार के अवसर भी मिलेंगे।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।