अजय गुर्जर के नाम रहा ज्वालाजी महादंगल का खिताब

The title of Jwalaji Mahadangal was named after Ajay Gurjar
अजय गुर्जर के नाम रहा ज्वालाजी महादंगल का खिताब

ज्वालामुखीः ज्वालामुखी गणेश कॉलोनी के साथ बाबे दी पट्टियाँ में मां ज्वाला दंगल कमेटी द्वारा शानदार इनामी महादंगल का आयोजन कराया गया। जिसमें कई राज्यों के नेशनल व इंटरनेशनल पुरुष पहलवानों ने शिरकत कर शानदार कुश्ती का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया।

पहलवानों ने एक से बढ़कर एक दांवपेंच दिखाते हुए उत्कृष्ट कुश्ती का प्रदर्शन किया। मां ज्वाला मंदिर से ढोल नगाड़ों के साथ झंडा व गुर्ज लाया गया। पुजारी वर्ग व समस्त कमेटी सदस्यों ने रस्म अदायगी की। उसके बाद विशाल दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में नौजवान पंजाब के अजय गुर्जर को फाइनल कुश्ती में जीत दर्ज करने पर गुर्ज के साथ नकद पुरस्कार दिया गया।

यह भी पढ़ेंः आत्मनिर्भर बनें पंचायतें, विकास में हो सबकी भागीदारी: डॉ. निपुण जिंदल 

फाइनल मुकाबला 2.51 लाख की झंडी का करवाया गया। जिसमें पंजाब के अजय गुर्जर का मुकाबला पहलवान सुनील (महाराष्ट्र) के बीच हुआ और अंत में जीत अजय गुर्जर पहलवान की हुई। दूसरी माली मेजर डेरा बाबा नानक के नाम रही। उसने कलुआ गुर्जर को चित किया। यह माली 1 लाख की रही। तीसरी माली ताज वार्न के नाम रही।

उसने खली चीका को चित किया, यह माली 71 हजार की रही। इसके अलावा 51 हजार, 21 हजार व 11 हजार की माली की कुश्तियां भी करवाई गईं। इसके अलावा देश के कोने-कोने से आये पहलवान आकर्षण का केंद्र रहे। इसके अलावा पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू, हिमाचल पूरे देश से पहलवानी दंगल में पहुंचे।

विजयी पहलवान अजय गुर्जर ने बताया कि उन्होंने ज्वालामुखी में बड़ी माली जीती है, इससे पहले भी वह पंजाब, हरियाणा, जम्मू में भी मालियाँ जीत चुके हैं। अजय गुर्जर ने माँ ज्वाला दंगल कमेटी का आभार व्यक्त किया।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।