प्रदेश में मौसम ने एक बार फ़िर ली करवट

बर्फबारी से ऊपरी शिमला में सड़क मार्ग हुए बाधित पहाड़ों की रानी शिमला में हल्की बर्फबारी, बर्फबारी के बाद पड़ रही है कड़ाके की ठंड

The weather has once again taken a turn in the state
प्रदेश में मौसम ने एक बार फ़िर ली करवट

उज्जवल हिमाचल। शिमला
प्रदेश में मौसम ने एक बार फ़िर करवट ले ली है। पहाड़ों की रानी शिमला में हल्की बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने पहले ही बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया था। ताजा हुई बर्फबारी से ऊपरी शिमला में सड़क मार्ग बाधित हो गए है। शिमला पुलिस ने पर्यटकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।
!!! मौसम अपडेट!!! सुबह 8ः00 बजे शिमला जिले के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी के कारण नीचे दी गई प्रमुख सड़कें वाहनों के चलने के लिए मार्ग अवरुद्ध व फिसलन भरा हो गया है। जो मार्ग अवरुद्ध हुए हैः-

यह भी पढ़ेंः प्रदेश डिपो संचालक समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री सुक्खू के सामने रखा अपनी समस्याओं का पिटारा

1) खिड़की के पास ठियोग-चौपाल मार्ग अवरुद्ध
2)खड़ापत्थर के पास ठियोग-रोहड़ू रोड अवरुद्ध
3) नारकंडा के पास ठियोग-रामपुर रोड़। अवरुद्ध
4) कुफरी-गलू-फागू के पास शिमला-ठियोग रोड पर फिसलन है।
शिमला पुलिस आपसे अनुरोध करती है कि जब तक सड़कें साफ नहीं हो जातीं, तब तक उपरोक्त मार्गों पर यात्रा न करें। किसी भी आपात स्थिति में कृपया 01772812344,112 या निकटतम पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।