देव कमरूनाग और उनके जयेष्ठ पुत्र देव बाला टिक्का का अनूठा मिलन

दोनों देवताओं के गुरों ने एक-दूसरे के साथ किया मिलन

उज्जवल हिमाचल। मंडी

देवभूमि हिमाचल प्रदेश की देव संस्कृति अपने आप में अनूठी है। ऐसा ही एक नजारा शुक्रवार को मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के गांव घीड़ी में देखने को मिला। जहां एक घर में आतिथ्य स्वीकार करते हुए मंडी जिला के अराध्य बड़ादेव कमरूनाग (Kamrunag) और देव बाला टिक्का मानगढ़ के मिलन से माहौल भक्तिमय हो गया।

यह भी पढ़ेंः पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला ने सुंदरनगर नलवाड़ मेला में जमाया रंग

दोनों देवताओं के गुरों ने विधि विधान से एक दूसरे के साथ मिलन किया। बता दें कि मान्यता अनुसार देव बाला टिक्का बड़ादेव कमरूनाग के जयेष्ठ पुत्र हैं और दोनों द्वारा एक साथ सुकेत देवता मेला (Suket Devta Fair) में शिरकत की जाती है। इसके साथ दोनों देवता मेला स्थल पर साथ ही विराजते हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।