आप पार्टी ही देगी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम: आप

AAP party will give old pension scheme to employees: AAP
आम आदमी पार्टी के द्वारा जनता को दी गईं सभी 11 गारंटियों को पूरा किया जाएगा

शिमला: आम आदमी पार्टी के नेता राजन सुशांत ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कांग्रेस और भाजपा के नेता चुनावों के समय झूठे वायदे कर रहे हैं। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पांच साल तक कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम नहीं दी। केंद्र व राज्य में पहले कांग्रेस की सरकार भी रही, लेकिन कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ नहीं दिया।

आम आदमी पार्टी ही कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ देगी। राजन सुशांत ने कहा कि कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर मैंने लंबे समय तक आंदोलन किया है। कर्मचारियों की मांग को लेकर मैंने लोकसभा और विधानसभा की पेंशन भी छोड़ी है। आम आदमी पार्टी ने कर्मचारियों को ओपीएस देने की गारंटी दी है। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सबसे पहले कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा।

राजन सुशांत ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के लिए ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया है कि जल्द ही कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने कर्मचारियों को गारंटी दी है कि हिमाचल में सरकार बनने पर ओपीएस की गारंटी को पूरा किया जाएगा। केजरीवाल जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं। दिल्ली और पंजाब में जनता को जो गारंटी दी गईं, उन्हें पूरा किया गया है। हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी के द्वारा जनता को दी गईं सभी 11 गारंटियों को पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः चालक ने नहीं रोकी बस, लड़की पहुंची हॉस्पिटल

प्रदेश की जनता जानती है कि कांग्रेस और भाजपा के नेता चुनाव आते ही बड़े बड़े वायदे करते हैं और सरकार बनने के बाद जनता से किए गए वायदों को भूल जाते हैं। प्रदेश की भाजपा ने गत विधानसभा चुनावों में जनता से वादा करते हुए घोषणा पत्र जारी किया था लेकिन सरकार बनने पर कोई भी वायदा पूरा नहीं किया है। लेकिन आम आदमी पार्टी ने पंजाब की जनता को जो गारंटी दी थीं, वो सरकार बनने के 6 माह के अंदर ही अधिकांश को पूरा किया जा चुका है।

प्रदेश के हजारों लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। 100 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक खोलकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रहीं हैं। प्रदेश के 35 हजार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा चुका है। जिससे साबित होता है कि आम आदमी पार्टी जो कहती है, वो करके दिखाती है। इसलिए कर्मचारी कांग्रेस और भाजपा के झूठे चुनावी जुमलों से गुमराह न हों। एक मौका आम आदमी पार्टी को दें। जिससे प्रदेश में ईमानदार सरकार बने और समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य करे।

ब्यूरो शिमला।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।