नादौन के रंगस में फैले डायरिया के कारण बंद हुई पेयजल योजनाओं को दोबारा हुई चालू

Due to diarrhea spread in Rangas of Nadaun, closed drinking water schemes started again
नादौन के रंगस में फैले डायरिया के कारण बंद हुई पेयजल योजनाओं को दोबारा हुई चालू

उज्जवल हिमाचल। नादौन
नादौन के रंगस क्षेत्र में पिछले दिनों फैले डायरिया के कारण बंद हो गई पेयजल योजनाओं को शुक्रवार के दिन दोबारा से आरंभ कर दिया गया है। पेयजल आपूर्ति सुचारू तौर पर दोबारा आरंभ होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

रंगस क्षेत्र के कुनाह खंड्ड पर लगी परकुलेशन बैल योजना को गत 28 जनवरी को डायरिया फैलने के कारण बंद कर दिया गया था, जिसके बाद यहां के सैंपल लेकर चंडीगढ़ लैब भेजे गए थे।

वहां पता चला कि खड्ड के पानी में खतरनाक बैक्टीरिया है। इस दौरान पेयजल योजना के भंडारण टैंक को लगातार सप्लाई की जाती रही।

यह भी पढ़ेंः हमीरपुर में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के उपलक्ष पर निकाली गई शोभायात्रा

वहीं योजना के आसपास के क्षेत्र को भी सुरक्षित किया गया। पूरी तसल्ली के बाद अब विभाग द्वारा यहां से पेयजल आपूर्ति सुचारू तौर पर शुरू कर दी गई है। गौर हो कि क्षेत्र में डायरिया के रोगियों की संख्या 4 दिनों में ही 1000 से ऊपर पहुंच गई थी। रंगस के साथ-साथ भूम्पल व दंगडी गांव भी डायरिया की चपेट में आ गए थे।

इस संबंध में विभाग के एसडीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि भंडारण टैंकों की पूरी सफाई करने के बाद अन्य उचित कदम उठाए गए हैं। पूरी तसल्ली के बाद अब पेयजल योजना द्वारा से आरंभ कर दी गई है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।