हिमाचलः कृषि विश्वविद्यालय ने दिया कृषक महिलाओं को कठिन परिश्रम कम करने का प्रशिक्षण

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में कठिन परिश्रम पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के परिवार संसाधन प्रबंधन और उपभोक्ता विज्ञान विभाग ने कांगड़ा जिले के छत्तर, कोना, भटाण और लदोह और मंडी जिला के मोहन घाटी, डाली, सैंथल, पडैण और हरा बाग गांव में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करते हुए उन्नत तकनीकों के माध्यम से पहाड़ी कृषि महिलाओं के कठिन परिश्रम को कम करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने प्रतिभागियों को बेहतर कार्य विधियों, उपकरणों और तकनीकों के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें लिंग अनुकूल तकनीकों के बारे में जानकारी दी। उनके कठिन परिश्रम को कम करने के लिए उपयुक्त तकनीकों के उपयोग, प्राकृतिक खेती के तरीकों और लाभों, संसाधन प्रबंधन प्रथाओं के माध्यम से घरेलू कचरे से तैयार उत्पादों का उपयोग करने के लिए तैयार, गलत कार्य मुद्राओं का प्रभाव, कार्य सरलीकरण तकनीक, संसाधनों का संरक्षण और स्वास्थ्य स्वच्छता प्रथाओं पर प्रदर्शन दिए गए। .

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पंडोह और लारजी डैम से छोड़ा गया पानी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

कुलपति प्रो.एच.के.चौधरी ने डॉक्टर नीना ब्यास, अरुणा राणा और मधु ढडवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कृषि महिलाओं को उचित कौशल और ज्ञान के साथ उपयुक्त तकनीकों और कार्य विधियों का उपयोग करने के लिए सशक्त बनाती हैं जो उनके कठिन परिश्रम को कम करने में मदद करते हुए समय को बचाएगा और उत्पादन में वृद्धि करेगा। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर वाईएस धालीवाल ने बताया कि आरकेवीवाई परियोजना से लगभग 230 महिलाएं लाभान्वित हुई हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।