प्रदेश में फिर छाए बादल, यहां -6 डिग्री पहुंचा तापमान

It was cloudy again in the state, the temperature reached -6 degrees here
प्रदेश में आज कुछ जगह बारिश की संभावना है

शिमलाः प्रदेश में एक बार फि‍र से काले-घने बादल छा गए हैं। प्रदेश में आज कुछ जगह बारिश की संभावना है। इसके अलावा जनजातीय जिला लाहौल-स्‍पीति में बर्फबारी हो सकती है और इस कारण ठंड और बढ़ेगी। कई जगह तापमान माइनस में पहुंचा हुआ है।

लाहौल-स्‍पीति के जिला मुख्‍यालय केलंग में माइनस 6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज लाहुल स्पीति और साथ लगते क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है।

मौसम विभाग ने सतलुज, ब्यास और रावी नदियों में कैचमेंट क्षेत्र में होने वाली वर्षा और नदियों के जल स्तर पर प्रभाव को लेकर शुक्रवार से बुलेटिन शुरू किया है। इससे भाखड़ा ब्यास प्रबंधन को नदियों के जल स्तर का पूर्वानुमान रहेगा। समय पर चेतावनी जारी हो सकेगी और प्रबंधन के लिए समय पर कदम उठाए जा सकेंगे। इसे पहली बार शुरू किया गया है।

यह भी पढ़ेंः अब कारगिल की वादियों में भी अपने स्वाद का जादू बिखेरेगा लाहौल का आलू

प्रदेश में अब भी 118 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। इनमें 108 लाहुल स्पीति, जबकि कुल्लू में पांच, कांगड़ा में तीन और चंबा जिला में दो सड़कें बंद हैं। शुक्रवार को धूप खिलने के बावजूद अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं आया है।

कहां कितना तापमान रहा 

स्थान, न्यूनतम, अधिकतम
शिमला, 6.0, 17.0
सुंदरनगर, 4.0, 24.3
भुंतर, 3.1, 21.0
कल्पा, 1.6, 13.8
धर्मशाला, 8.2, 23.0
ऊना, 6.8, 26.4
नाहन, 6.8, 23.42
केलंग, -6.9, 5.9
सोलन, 5.3, 23.2

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला