भूकंप के झटकों से कांपा नेपाल, 6 लोगों की मौत

नई दिल्‍ली: नेपाल में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई है। भूकंप के झटकों से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले 6.3 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। दिल्‍ली-एनसीआर समेत उत्‍तर और पूर्वी भारत के कुछ हिस्‍सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल के नेशनल सिस्‍मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2 बार भूकंप आ चुके हैं, जबकि एक बार आफ्टरशॉक महसूस किया गया है।

नेपाल के नेशनल सिस्‍मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक, नेपाल में पिछले 24 घंटे में दो बार भूकंप आ चुका है। इसके साथ ही एक बार आफ्टरशॉक भी महसूस किए गए हैं। NSC की मानें तो भूकंप के ये झटके सुदूर पश्चिमी क्षेत्र में महसूस किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्राकृतिक आपदा में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। दर्जनों अन्‍य के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। देश की राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में आधी रात के बाद 1:57 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। नेपाल में 3:15 बजे भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

यह भी पढ़ेंः  सरकाघाट में मतदाताओं को गीत संगीत के माध्यम से बताया वोट का महत्व

दिल्‍ली एनसीआर के साथ ही उत्‍तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में भी धरती में कंपन महसूस की गई केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा, लखनऊ नोएडा सहित प्रदेश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके देर रात महसूस किए गए मैं सभी प्रदेशवासियों एवं बिहारवासियों के सकुशल होने की प्रभु श्री राम से कामना करता हूं! शुरुआत में नेपाल के डोती जिले में भूकंप के कारण एक मकान के जमींदोज होने की वजह से 3 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई थी इसके बाद अधिकारियों ने बताया कि प्राकृतिक आपदा में पश्चिमी नेपाल में 5 लोगों की मौत हो गई है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।