शरण संग स्कालर्ज ने बडे धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

शरण संग स्कालर्ज ने बडे धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
नॉदर्न इंटरनेशनल ऑफ़ एजुकेशन रिसर्च सेंटर के सौजन्य से संचालित शरण कालेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन व स्कालर्ज इंटरनेशनल स्कूल घुरकड़ी ( कांगड़ा ) में 19वां स्थापना दिवस बडे हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें कॉलेज प्रबन्धक एचके चांद सैनी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

कॉलेज पधारने पर उनका भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान कॉलेज प्रशिक्षुओं ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात डीएलएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया गया।

यह खबर पढ़ेंः अखिल भारतीय गद्दी जनजातीय विकास समिति के सदस्य मदन भरमौरी ने जिलाधीश कांगड़ा को सौंपा ज्ञापन

तत्पश्चात् बीएड प्रथम वर्ष की तन्वी ने मैं नाचूँ आज छमछम गाने पर एकल नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। डीएलएड प्रथम वर्ष की काजल ने सांय-सांय रावी, गाना गाकर चम्बा की संस्कृति से अवगत करवाया। कार्यक्रम में डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा की गई पहाड़ी नाटी आकर्षण का केंद्र रही।

बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने पुराने गानों पर नृत्य कर धूम मचाई। बीएड प्रथम वर्ष की छात्राओं ने अपने नृत्य के माध्यम से राजस्थान की झलक दिखाई। अंत में डीएलएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने पंजाबी भांगड़ा कर सबको नाचने के लिए मजबूर कर दिया।

तदुपरांत अंत में कॉलेज प्राचार्या ने मुख्यातिथि के साथ-साथ सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए तहे दिल से सभी का धन्यवाद किया और आज के खास दिन के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संस्थापक एचके चाँद सैनी, चेयरमेन अंशुल सैनी, निदेशक शालिनी सैनी, कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुमन शर्मा, एकेडमिक हेड मल्लिका शर्मा, शिखा मेहता, नीलम सैनी सहित अध्यापक, छात्र मौजूद रहे।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।