वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बंदर को निकाला सुरक्षित

The forest department team rescued the monkey safely
वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बंदर को निकाला सुरक्षित

उज्जवल हिमाचल। बनीखेत
पर्यटन नगरी डलहौजी में एक घायल बंदर को मंगलवार देर रात वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकलने में सफलता हासिल की है। इसके लिए वन विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी और 2 घंटे चले रेस्क्यू के बाद उसे सुरक्षित निकाला।

स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग को सूचना मिली कि गाँधी चौक के समीप एक बंदर पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है। मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची।

यह खबर पढ़ेंः न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी का क्षेत्रीय मैनेजर 12 लाख रिश्वत लेते हुए चंडीगढ़ सेक्टर-17 में गिरफ्तार

रेस्क्यू अभियान की अगुवाई में स्वयं डीएफओ डलहौजी कमल भारती ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम में शामिल आर ओ राहुल, बीओ अनिल, वन रक्षक राज कुमार, वन कर्मी कुलदीप और पवन ने बंदर को सुरक्षित निकालने में अहम भूमिका निभाई है।

उन्होंने पेड़ पर बैठे घायल बंदर को खाने की सामग्री फल आदि देकर फ्रेंडली व्यवहार के माध्यम से काफी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर डंडे में रस्सी के बने गोले में फंसाकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला।

अब बंदर का आवश्यक उपचार कराने के पश्चात् उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। लिहाजा वन विभाग की त्वरित कार्रवाई कर वन विभाग के सक्रिय अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने एक बेजुबान को जीवन दान दिया है।

संवाददाताः तलविन्दर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।