पंचायत के प्रतिनिधि द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर ग्रामीणों में भारी रोष

निष्कासित करने की उठी मांग

ज्वाली। ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत कोठीबंडा में पंचायत घर में बैठी प्रधान मनप्रीत कौर के सामने वार्ड नम्बर 5 की सदस्या और गांव के युवाओं ओंकार सिंह, रमेश चंद, अशोक सिंह, जसवंत सिंह, कुलदीप ठाकुर, शुभम ठाकुर, बॉबी, जालम सिंह, शब्बू, मोहिंदर सिंह, भारत सिंह, कुलदीप गिप्पी, काका, जोगिंदर सिंह, जतिंदर सिंह, सुमन सिंह, नसीब सिंह, रमिंदर पल सिंह, लाल सिंह इत्यादि के साथ काफी मैं-मैं तू-तू हुई जिसमें वार्ड मेंबर ने जूती मारने की बात कही, जिसपर गांव के युवाओं में भारी रोष उत्पन्न हुआ। और इस वार्ड की सदस्या को निष्कासित करने की मांग उठी।

बता दें कि उपरोक्त युवाओं की जानकारी के मुताबिक युवाओं को एसडीएम ज्वाली की टीम द्वारा इंक्वारी के लिए बुलाया गया था। इसके मुताबिक युवा शक्ति पंचायत घर में चले गए। प्रधान मनप्रीत ने युवाओं को अंदर बुला लिया। ओंकार सिंह ने कहा कि अंदर जाते ही वार्ड नंबर 5 की सदस्या ने अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ेंः PM की रैली में मंडी पुलिस के इंतजामों की खुली पोल

ओंकार सिंह ने कहा कि उपरोक्त अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली महिला से हम सब युवाओं को खतरा है कि कहीं किसी झूठे केस में फंसा न दे। क्योंकि इसका पति शराब का अवैध कारोबार करता है और जब कभी हम इसकी शिकायत की सोचते है तो यह महिला हमें जेल जाने की धमकी देती है। बड़े हैरत की बात है कि पंचायत घर के अंदर ग्राम पंचायत प्रधान की मौजूदगी में एक वार्ड मैंबर द्वारा गांव के अपने ही युवाओं को अभद्र भाषा का प्रयोग करना बहुत ही अशोभनीय है।

जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और सख्त करवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी अपने पद की गरिमा का दुरुपयोग न करे। इस संदर्भ बारे जब पंचायत प्रधान मनप्रीत कौर से पूछा तो उन्होंने बताया कि वार्ड मैंबर ने पंचायत घर के अंदर ही युवाओं से माफी मांग ली थी।

संवाददाताः चैन गुलेरिया।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।