कंधे पर हल, गले में पैस्टीसाईडस की माला, किसानों के हक के लिए निकला किसान का बेटा

बद्दी के साई गांव से शिमला व दिल्ली पैदल यात्रा कर सीएम सुक्खू व पीएम मोदी तक पहुंचाएगा किसानों का दर्द
उज्जवल हिमाचल। बद्दी

दून विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ती ग्राम पंचायत साई का युवक लायक राम ने खेत से शिमला व शिमला से दिल्ली तक “किसान बचाओ देश बचाओ” पैदल यात्रा निकाल कर किसानों का दर्द प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया है। उक्त किसान ने साई में अपने खेत से यह यात्रा आज शुरू की। कंधे पर हल रखकर, गले में पैस्टीसाईडस की माला डाले हुए व हाथ में तिरंगा लिए यह किसान जैसे ही बद्दी लाईट चोंक पर पहुंचा तो पत्रकारों ने उनकी इस यात्रा के बारे में पूछा।

उक्त किसान ने बताया कि हम किसान लोग चाहे गर्मी, सर्दी, बरसात, कोहरे में भी हर घर में अन्न, फल, सब्जियां व अन्य खाद्य सामग्री पहुंचाते हैं। परन्तु ऐसा बहुत बार होता है कि किसान कर्जे उठाकर अपनी फसलें उगाता है तो कई बार प्राकृतिक आपदाओं जैसे जेत बारिश, कोहरा, सूखा आदि से उनकी फसलें खराब हो जाती है तो किसान को अपना व अपने परिवार का पेट तक भरना मुश्किल हो जाता है।

यह भी पढ़ें : चंबा में हाउस टैक्स बढ़ाने से लोगों में बढ़ा रोष, नगरपालिका को दी चेतावनी

किसान मेहनत करने के बावजूद कर्जे के तले डूब जाता है। लेकिन सरकारें उनकी कोई सुनवाई नहीं करती। यहां तक कि कर्जे के चलते किसान आत्महत्या तक करने को मजबूर हो जाते हैं। जब किसान के खेतों में सब्जियां व फल होते हैं तो कोढिय़ों के भाव बिकते हैं व उन्हें कभी वाजिब दाम नहीं मिलते। किसान ने बताया कि केंद्र सरकार की नोटबंदी के चलते सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हुई है। किसानों ने अपने व अपने बच्चों के भविष्य के लिए जो पैसा जोड़ रखा था वो भी नोटबंदी की भेंट चढ़ गया। रही सही कसर कोरोना ने पूरी कर दी व किसानों की कमर तक तोड़ दी।

लायक राम ने बताया कि उनकी प्रदेश के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री से यह मुख्य मांगें है। जिनमें किसानों के कर्जे माफ किए जाएं, उत्तम क्वालिटि के बीजों व कीटनाशकों पर सब्सिडी दी जाए। इसके अलावा किसान ट्रांसपोटरों को टैक्स में छूट दी जाए व सबसिडी वाली गाडिय़ों पर लगाए बैन को तुरंत हटाया जाए। लायक राम ने बताया कि पिछली सरकार को भी उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपे थे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

 

इस बार उन्होंने कांग्रेस सरकार के हित में वोट दिए है व प्रदेश में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्हें उम्मीद है कि सीएम सुखविंदर सुक्खू अवश्य ही उनकी सुनवाई करेंगे। विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि वह किसानों की समस्याओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे व उन्हें राहत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

संवाददाता : सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।